Thursday, 20 July 2023

कारागार बंदियों के जीवन में नई रोशनी

वाराणसी के केंद्रीय कारागार वाराणसी में बंदियों के पुनर्वास शिक्षा प्रशिक्षण आदि का कार्य वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार श्री राधा कृष्ण मिश्र व वरिष्ठ जेलर केंद्रीय कारागार श्री सूबेदार यादव की देखरेख व संरक्षण में सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य किया जा रहा है इसकी कितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी 






 

Tuesday, 18 July 2023

सुदामा फाउंडेशन की बैठक हुई

गाजीपुर। सुदामा फाउंडेशन के तत्वावधान में राजीव गौतम के निर्देशानुसार सोमवार को जिला कारागार का औचक मुलाकात किया गया। जेलर राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि कैदियों को पाठशाला, नवनिर्मित महिला बैरक, पुरुष बैरक, चिकित्सालय व लीगल एड क्लीनिक का उत्तम व्यवस्था किया गया। पहले के दौरान समक्ष आई कमियों को सुधारने के लिए सरकार द्वारा कई निर्देश किया गया। जेल में कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत था छः ट्रेड मैं प्रशिक्षण दिया जा रहा है जेल में लगे 34 सीसीटीवी कैमरे  सुचारू रूप से काम करते हैं। जिला कारागार में कम स्टाफ के बावजूद अधीक्षक, जेलर व उनके स्टाफ द्वारा व्यवस्था को समुचित चलाया जा रहा है। कारागार अधिकारियों ने अवगत कराया जिसमें की कंप्यूटर, सिलाई कटाई, कुकिंग, कारपेंटर, ब्यूटीशियन, इलेक्ट्रिशियन, इत्यादि प्रशिक्षण शामिल है। मुलाकात  के दौरान राजीव गौतम/ विजय सहाय  उपस्थित रहें।
बैठक में शामिल हुए पदाधिकारी

श्री राजीव गौतम एवं सभी सम्मानित पदाधिकारी श्री विजय सहाय, श्री श्याम सुंदर ,श्री चंद्रजीत यादव, श्री संजय यादव ,श्री सचिन विश्वकर्मा ,श्री शैलेंद्र कुमार, श्री रविंद्र कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे 






 

Wednesday, 12 July 2023

सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम का जन्म दिन मनाया गया।


वाराणसी,आज दिनांक- 11.07.2023 दिन मंगलवार को  सुदामा कुटीर चितईपुर , वाराणसी में सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम का जन्म दिन सभी सदस्यों ,पदाधिकारियों और  क्षेत्रीय गणमान्य  नागरिकों की गरिमामयी  उपस्थिति में शानदार ढंग से मनाया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सलाहकार एवं चेयरमैन इंजीनियर राम नरेश "नरेश" द्वारा जन्म दिन की बधाई देने और माल्यार्पण करने के उपरांत संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.पंचदेव,श्री संजीव गौतम, वीरेंद्र कुमार तथा संस्था के अन्य सदस्यों द्वारा मधुर मिस्ठान से राजीव जी का मुंह मीठा कराया गया।
अपने वक्तव्य में सभी ने एक स्वर से जहां अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव  गौतम जी के स्वस्थ,सुखी एवं दीर्घायु होने की कामना की, वहीं सुदामा फाउंडेशन की प्रगति के लिए उनके   द्वारा  किए  जा रहे व्यक्तिगत प्रयासों के लिए भी शुभकामनाएं  दीं।

इस जन्म दिन समारोह का समापन संजीव गौतम के धन्यवाद ज्ञापन और अल्पाहार के साथ हुआ। 









 

Featured post

सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य

जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...