Wednesday, 12 July 2023

सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम का जन्म दिन मनाया गया।


वाराणसी,आज दिनांक- 11.07.2023 दिन मंगलवार को  सुदामा कुटीर चितईपुर , वाराणसी में सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम का जन्म दिन सभी सदस्यों ,पदाधिकारियों और  क्षेत्रीय गणमान्य  नागरिकों की गरिमामयी  उपस्थिति में शानदार ढंग से मनाया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सलाहकार एवं चेयरमैन इंजीनियर राम नरेश "नरेश" द्वारा जन्म दिन की बधाई देने और माल्यार्पण करने के उपरांत संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.पंचदेव,श्री संजीव गौतम, वीरेंद्र कुमार तथा संस्था के अन्य सदस्यों द्वारा मधुर मिस्ठान से राजीव जी का मुंह मीठा कराया गया।
अपने वक्तव्य में सभी ने एक स्वर से जहां अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव  गौतम जी के स्वस्थ,सुखी एवं दीर्घायु होने की कामना की, वहीं सुदामा फाउंडेशन की प्रगति के लिए उनके   द्वारा  किए  जा रहे व्यक्तिगत प्रयासों के लिए भी शुभकामनाएं  दीं।

इस जन्म दिन समारोह का समापन संजीव गौतम के धन्यवाद ज्ञापन और अल्पाहार के साथ हुआ। 









 

No comments:

Post a Comment

Featured post

सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य

जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...