Tuesday, 18 July 2023

सुदामा फाउंडेशन की बैठक हुई

गाजीपुर। सुदामा फाउंडेशन के तत्वावधान में राजीव गौतम के निर्देशानुसार सोमवार को जिला कारागार का औचक मुलाकात किया गया। जेलर राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि कैदियों को पाठशाला, नवनिर्मित महिला बैरक, पुरुष बैरक, चिकित्सालय व लीगल एड क्लीनिक का उत्तम व्यवस्था किया गया। पहले के दौरान समक्ष आई कमियों को सुधारने के लिए सरकार द्वारा कई निर्देश किया गया। जेल में कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत था छः ट्रेड मैं प्रशिक्षण दिया जा रहा है जेल में लगे 34 सीसीटीवी कैमरे  सुचारू रूप से काम करते हैं। जिला कारागार में कम स्टाफ के बावजूद अधीक्षक, जेलर व उनके स्टाफ द्वारा व्यवस्था को समुचित चलाया जा रहा है। कारागार अधिकारियों ने अवगत कराया जिसमें की कंप्यूटर, सिलाई कटाई, कुकिंग, कारपेंटर, ब्यूटीशियन, इलेक्ट्रिशियन, इत्यादि प्रशिक्षण शामिल है। मुलाकात  के दौरान राजीव गौतम/ विजय सहाय  उपस्थित रहें।
बैठक में शामिल हुए पदाधिकारी

श्री राजीव गौतम एवं सभी सम्मानित पदाधिकारी श्री विजय सहाय, श्री श्याम सुंदर ,श्री चंद्रजीत यादव, श्री संजय यादव ,श्री सचिन विश्वकर्मा ,श्री शैलेंद्र कुमार, श्री रविंद्र कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे 






 

No comments:

Post a Comment

Featured post

सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य

जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...