Sunday, 26 December 2021
Tuesday, 21 December 2021
सादर नमस्कार आप सभी का इंजीनियर राम नरेश "नरेश" राष्ट्रीय सलाहकार एवं वाइस चेयरमैन सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी
सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट और कार्यकर्ता
आज सुदामा फाउंडेशन वाराणसी अपने सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से केवल वाराणसी परिक्षेत्र में ही नहीं ,आस- पास के जनपदों में भी अपनी सेवाओं का विस्तार करता जा रहा है।जिसका श्रेय किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि आप सभी सदस्यों से लेकर आम जन सहयोगियों तक को जाता है।
संस्था अपने निर्धारित लक्ष्यों की ओर बराबर अग्रसर है।
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गौतम जी हों अथवा डायरेक्टर डा.उमानाथ जी , सबके संबल और संचेतन आप ही हैं। कोई भी कार्य या यज्ञ तभी संपन्न हो पाता है,जब सब लोग अपने हाथ लगाकर पूर्णाहुति देते हैं।अभी वर्तमान में जो भी हम कार्य किए चाहे कापी किताब,बैग ,स्टेशनरी या टी शर्ट्स हों, कुष्ठ रोगियों को कंबल वितरण रहा हो, सब में आपकी सेवा सहयोग और सहभागिता ही झलकती है।
कुछ नहीं आप संकल्प के साथ केवल ₹5.00(पांच रुपए) प्रतिदिन अपने गोलक में डालते जाएं तो साल में आपके पास 1800.00से 2000.00 रुपए तक हो सकते हैं।फिर उसको आप अकेले गरीबों असहायों और बुजुर्गों के दवा के लिए दें अथवा सामूहिक रूप से इस संस्था के माध्यम से 10/20लोगों को दें,यह आप पर निर्भर है।
आइए पुनः अपनी आस्था विश्वास और समर्पण तीनों को सुदामा फाउंडेशन के झोली में डालकर उस सफर में जहां केवल गरीब आपका इंतजार गर्मी की तपन में,सर्दी के ठिठुरन में,और बिमार क्रोसिन न होने की घुटन में, अपनी नम आंखों से आपका बेसब्री से राह निहार रहा होता है,निकल जाइए।उसका परिणाम अपनी आत्मा से पूछिए कैसा लगता है।
आइए हम सुदामा फाउंडेशन के प्रति अपने अनमोल निष्ठा को बनाए रखें।
आप अकेले नहीं हैं आपके साथ हम सभी हैं।
Sunday, 19 December 2021
कंबल वितरण से कुष्ठ रोगियों में खुशी
Monday, 13 December 2021
सुदामा फाउंडेशन द्वारा कंबल वितरित का शुभारंभ
पूजनीय माता श्रीमती सुदामा देवी के हाथों गरीब जरूरतमंद को कंबल वितरित का शुभारंभ हुआ सुदामा फाउंडेशन परिवार द्वारा जरूरतमंद व गरीबों को कंबल वितरित का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने दायित्व को निर्वाह करते हुए जरूरतमंदों तक पहुंचाया वाराणसी के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में कंबल वितरित का कार्यक्रम किया गया
Featured post
सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य
जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...
-
आज सुदामा फाऊंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर चितईपुर कार्यालय पर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ फाऊंडेशन का स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य ...
-
आज दिनांक :12 फरवरी 2025, दिन : बुधवार,संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह का आयोजन एवम् पूजन प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी कंचनपुर में सुदामा ...
-
सुदामा फाउंडेशन परिवार द्वारा जरूरतमंद बच्चों को कॉपी किताब पेन पेंसिल कटर आदि का वितरण