Sunday, 26 December 2021

सुदामा फाउंडेशन की उदारता

वाराणसी ,दिनांक 26.12.2021
कादीपुर में देव एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा 65 गरीब बच्चों के सहायतार्थ आयोजित एक समारोह में कापी किताब , विभिन्न तरह के खिलौने तथा उपहार लेकर जैसे ही सुदामा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गौतम जी अपने पदाधिकारियों के साथ कादीपुर गांव पहुंचे ,सभी बच्चों के चेहरे पर नई चमक उभर उठी।
देव एजुकेशनल फाउंडेशन के डायरेक्टर डा.पंचदेव जी ने जहां संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया वहीं अपने पढ़ाने के तौर तरीकों से शुरुआत में 11बच्चों से अब 65की संख्या बच्चों की कैसे बढ़ी विस्तार में बताया।
सभी बच्चों को उपहार आदि देने के बाद
बच्चों के अभिभावकों की ओर से मिल रहे सहयोग की भी भूरि- भूरि प्रशंसा संस्था के डायरेक्टर  डॉ. उमा नाथ जी द्वारा की गई।       इसके साथ ही देव एजुकेशनल फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. पंच देव जी को अगले साल तक कम से कम 120 बच्चों को संस्था से जोड़ने का आग्रह किया गया।
   बच्चों के राष्ट्र गीत से शुरू यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि डा.उमानाथ जी के आशीर्वचन एवं देव एजुकेशनल फाउंडेशन के डायरेक्टर डा. पंच देव जी के धन्यवाद ज्ञापन से समापन हुआ। संस्था के सभी पदाधिकारियों सहित कादी पुर गांव के इस समारोह में
डॉ. उमानाथ, श्री राजीव गौतम, डॉ. पंचदेव, श्री दीन दयाल सिंह, संतोष पटेल, श्री ओमप्रकाश सिंह यादव, श्री सुभाष शर्मा, श्री राजा, श्री दीपक यादव, श्री अमरीश चंद्रा, श्री आकाश प्रजापति, श्री नवनीत श्रीवास्तव तथा आस पास के गांवों से अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।







 

Tuesday, 21 December 2021

सादर नमस्कार आप सभी का इंजीनियर राम नरेश "नरेश" राष्ट्रीय सलाहकार एवं वाइस चेयरमैन सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी

 सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट और कार्यकर्ता


आज सुदामा फाउंडेशन वाराणसी अपने सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से केवल वाराणसी परिक्षेत्र में ही नहीं ,आस- पास के जनपदों में भी अपनी सेवाओं का विस्तार करता जा रहा है।जिसका श्रेय किसी व्यक्ति विशेष का नहीं बल्कि आप सभी सदस्यों से लेकर आम जन सहयोगियों  तक को जाता है।

संस्था अपने निर्धारित लक्ष्यों की ओर       बराबर अग्रसर है।

हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गौतम जी हों अथवा डायरेक्टर डा.उमानाथ जी , सबके संबल और संचेतन आप ही हैं। कोई भी कार्य या यज्ञ तभी संपन्न हो पाता है,जब सब लोग अपने हाथ लगाकर पूर्णाहुति देते हैं।अभी वर्तमान में जो भी हम कार्य किए चाहे कापी किताब,बैग ,स्टेशनरी या टी शर्ट्स हों, कुष्ठ रोगियों को कंबल वितरण रहा हो, सब में आपकी सेवा  सहयोग और सहभागिता ही झलकती है।

कुछ नहीं आप संकल्प के  साथ केवल ₹5.00(पांच रुपए) प्रतिदिन अपने गोलक में डालते जाएं तो साल में आपके पास 1800.00से 2000.00 रुपए तक हो सकते हैं।फिर उसको आप अकेले गरीबों असहायों और बुजुर्गों के दवा के लिए दें अथवा सामूहिक रूप से इस संस्था के माध्यम से 10/20लोगों को दें,यह आप पर निर्भर है।

आइए पुनः अपनी आस्था विश्वास और समर्पण तीनों को सुदामा फाउंडेशन के झोली में डालकर उस सफर में जहां केवल गरीब आपका इंतजार गर्मी की तपन में,सर्दी के ठिठुरन में,और बिमार क्रोसिन न होने की घुटन में, अपनी नम आंखों से आपका  बेसब्री से राह निहार रहा होता है,निकल जाइए।उसका परिणाम अपनी आत्मा से पूछिए कैसा लगता है।

आइए हम सुदामा फाउंडेशन के प्रति अपने अनमोल निष्ठा को बनाए रखें।

आप अकेले नहीं हैं आपके साथ हम सभी हैं।

Sunday, 19 December 2021

कंबल वितरण से कुष्ठ रोगियों में खुशी

19 दिसंबर 2021 शनिवार के दिन   भीषण ठंड को देखते  हुए वाराणसी में सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट  द्वारा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गौतम की अगुवाई में संकट मोचन मंदिर  परिसर में श्री काशी विश्वनाथ कुष्ठ सेवा समिति , संकट मोचन मार्ग , लंका वाराणसी में  दर्जनों कुष्ठ रोगियों को अन्न , फल व  वस्त्र दान किया गया।कंबल और अन्य ठंडक की सामग्री पाकर कुष्ठ रोगियों के चेहरे पर  जो खुशी दिखाई दी,वह अपने आप में भावुकता   तथा आभारमय दिखाई दे रही थी।
कुष्ठ रोगी जहां अपने मनोरंजक गीत के साथ पदाधिकारियों का स्वागत किया,वहीं डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती सुदामा देवी के हाथों पुड़ी- हलवा खाकर अपने को धन्य मानते हुए आगामी वर्षों में भी माता जी को आते रहने का आग्रह किया।
इस कंबल वितरण कार्यक्रम में सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों,संस्था के सदस्यों/ पदाधिकारियों  के साथ सुदामा फाउंडेशन के  डायरेक्टर डॉ.उमा नाथ जी,  उप डायरेक्टर श्रीमती सुदामा देवी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गौतम जी,
राष्ट्रीय सलाह कर एवं उपाध्यक्ष इंजीनियर राम नरेश "नरेश" जी,
श्री संतोष पटेल जी, श्री सुभाष शर्मा जी, श्री राहुल जी श्री दीपक यादव जी, रुद्राक्ष आर्य, अब्रिशचंद्रा श्री संजीव कुमार ,हिमांशु,आदि लोग इस पुनीत और  सामाजिक  सेवा कार्य में   सराहनीय भूमिका में  प्रमुख रूप से सहभागिता निभाए। 
कार्यक्रम का समापन डा. उमानाथ  जी के आशीर्वचन व कुष्ठ सेवा समिति के वरिष्ठ  सदस्य केदार गुप्ता के धन्यवाद  ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ।







 

Monday, 13 December 2021

सुदामा फाउंडेशन द्वारा कंबल वितरित का शुभारंभ

पूजनीय माता श्रीमती सुदामा देवी के हाथों गरीब जरूरतमंद को कंबल वितरित का शुभारंभ हुआ सुदामा फाउंडेशन परिवार द्वारा जरूरतमंद व गरीबों को कंबल वितरित का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपने दायित्व को निर्वाह करते हुए जरूरतमंदों तक पहुंचाया वाराणसी के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में कंबल वितरित का कार्यक्रम किया गया


Featured post

सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य

जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...