Sunday, 19 December 2021

कंबल वितरण से कुष्ठ रोगियों में खुशी

19 दिसंबर 2021 शनिवार के दिन   भीषण ठंड को देखते  हुए वाराणसी में सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट  द्वारा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गौतम की अगुवाई में संकट मोचन मंदिर  परिसर में श्री काशी विश्वनाथ कुष्ठ सेवा समिति , संकट मोचन मार्ग , लंका वाराणसी में  दर्जनों कुष्ठ रोगियों को अन्न , फल व  वस्त्र दान किया गया।कंबल और अन्य ठंडक की सामग्री पाकर कुष्ठ रोगियों के चेहरे पर  जो खुशी दिखाई दी,वह अपने आप में भावुकता   तथा आभारमय दिखाई दे रही थी।
कुष्ठ रोगी जहां अपने मनोरंजक गीत के साथ पदाधिकारियों का स्वागत किया,वहीं डिप्टी डायरेक्टर श्रीमती सुदामा देवी के हाथों पुड़ी- हलवा खाकर अपने को धन्य मानते हुए आगामी वर्षों में भी माता जी को आते रहने का आग्रह किया।
इस कंबल वितरण कार्यक्रम में सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों,संस्था के सदस्यों/ पदाधिकारियों  के साथ सुदामा फाउंडेशन के  डायरेक्टर डॉ.उमा नाथ जी,  उप डायरेक्टर श्रीमती सुदामा देवी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गौतम जी,
राष्ट्रीय सलाह कर एवं उपाध्यक्ष इंजीनियर राम नरेश "नरेश" जी,
श्री संतोष पटेल जी, श्री सुभाष शर्मा जी, श्री राहुल जी श्री दीपक यादव जी, रुद्राक्ष आर्य, अब्रिशचंद्रा श्री संजीव कुमार ,हिमांशु,आदि लोग इस पुनीत और  सामाजिक  सेवा कार्य में   सराहनीय भूमिका में  प्रमुख रूप से सहभागिता निभाए। 
कार्यक्रम का समापन डा. उमानाथ  जी के आशीर्वचन व कुष्ठ सेवा समिति के वरिष्ठ  सदस्य केदार गुप्ता के धन्यवाद  ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ।







 

No comments:

Post a Comment

Featured post

सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य

जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...