Wednesday, 24 November 2021

थाना प्रभारी ,चितईपुर ,वाराणसी श्री रिजवान मिर्जा बेग का हुआ नागरिक अभिनंदन

थाना


प्रभारी ,चितईपुर ,वाराणसी  श्री रिजवान मिर्जा बेग का हुआ नागरिक अभिनंदन

*******************************

अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत समाज सेवा , जन सेवा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मियों में  सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों  द्वारा एक सादे समारोह में आज पुलिस झंडा दिवस पर मृदुभाषी , ऊर्जावान, व्यक्तित्व के धनी एवं प्रशासनिक अनुभवी थाना प्रभारी चितईपुर वाराणसी के श्री रिजवान मिर्जा बेग जी को स्मृति चिन्ह और धार्मिक पुस्तक के साथ पुष्प मालाओं से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर थाने के सभी पुलिस कर्मी  ,स्थानीय गणमान्य नागरिक तथा संस्था के पदाधिकारी गण जिसमें श्री राजीव गौतम, श्री राम नरेश "नरेश" , रणजीत सिंह पटेल, श्री राम लखन प्रसाद, श्री ओमप्रकाश सिंह यादव, श्री चंद्रशेखर पटेल, श्री संतोष पटेल, श्री दीपक यादव, श्री सुजीत पटेल, श्री राजा, श्री सुभाष पटेल उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में थाना प्रभारी चितईपुर वाराणसी श्री रिजवान मिर्जा बेग साहब ने कहा क्षेत्र की समस्यों को गंभीरता से     सुनना और जनता के विश्वास के अनुरूप समय से निराकरण करना इस थाने की प्रथम वरीयता तो होगी  ही  साथ- साथ                  दबंगई ,अतिक्रमण और अवैथ दारू भट्ठियों पर पुलिस टीम की विशेष नजर रहेगी। न्याय सबको बराबर मिले इसका भरोसा थाना प्रभारी महोदय ने सभी को दिया।

कार्य क्रम का संचालन इंजीनियर राम नरेश "नरेश" तथा समापन संबोधन एवं उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार सुदामा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गौतम जी ने किया।


 

Sunday, 21 November 2021

अपने सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत

 अपने सामाजिक  दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत  दिनांक 21.11.2021 , दिन रविवार को कादीपुर वाराणसी में सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट चितईपुर की तरफ से गरीब जरूरतमंद बच्चों को कॉपी,किताब,पेन,पेंसिल ,कटर ,रबड़, स्केल, पेंसिल बॉक्स, ड्रेस पैंट शर्ट ,टी शर्ट ,स्वेटर, वितरित किया गया 

जिसमें संस्था के डायरेक्टर डॉ उमा नाथ, संस्था के (संस्थापक) अध्यक्ष श्री राजीव गौतम,संस्था के वाइस चेयरमैन श्री राम नरेश "नरेश", संस्था के उपाध्यक्ष डॉ पंचदेव, संस्था के संगठन सचिव श्री रणजीत सिंह


विशेष सचिव श्री राजा, प्रभारी श्री संतोष पटेल, सचिव विधि प्रकोष्ठ श्री साईं आशीष एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी श्री दीनदयाल सिंह, जिलाध्यक्ष दीपक यादव


,नवनीत श्रीवास्तव  आदि लोग उपस्थित थे


Tuesday, 16 November 2021

नवनियुक्त थाना प्रभारी चितईपुर को सम्मानित किया गया

 आज प्रधान कार्यालय चितईपुर में नवनियुक्त थाना प्रभारी चितईपुर माननीय मिर्जा रिजवान जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम व संतोष पटेल, संजीव गौतम सम्मानित किया गया


Featured post

सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य

जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...