Sunday, 21 November 2021

अपने सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत

 अपने सामाजिक  दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत  दिनांक 21.11.2021 , दिन रविवार को कादीपुर वाराणसी में सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट चितईपुर की तरफ से गरीब जरूरतमंद बच्चों को कॉपी,किताब,पेन,पेंसिल ,कटर ,रबड़, स्केल, पेंसिल बॉक्स, ड्रेस पैंट शर्ट ,टी शर्ट ,स्वेटर, वितरित किया गया 

जिसमें संस्था के डायरेक्टर डॉ उमा नाथ, संस्था के (संस्थापक) अध्यक्ष श्री राजीव गौतम,संस्था के वाइस चेयरमैन श्री राम नरेश "नरेश", संस्था के उपाध्यक्ष डॉ पंचदेव, संस्था के संगठन सचिव श्री रणजीत सिंह


विशेष सचिव श्री राजा, प्रभारी श्री संतोष पटेल, सचिव विधि प्रकोष्ठ श्री साईं आशीष एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष श्री मनीष श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी श्री दीनदयाल सिंह, जिलाध्यक्ष दीपक यादव


,नवनीत श्रीवास्तव  आदि लोग उपस्थित थे


No comments:

Post a Comment

Featured post

सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य

जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...