Sunday, 21 February 2021
सुधा फाउंडेशन ट्रस्ट ने प्रशासनिक अधिकारियों को किया समान
सुदामा फाउण्डेशन ट्रस्ट ने प्रशासनिक अधिकारियों का किया सम्मान
वाराण्सी। सुदामा फाउण्डेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में २१ फरवरी, रविवार को कंचनपुर, चितईपुर स्थित प्रधान कार्यालय पर फाउण्डेशन की तरफ से प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान किया गया। सम्मान के क्रम में पशुराम त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक, मण्डुवाडीह, राजेश कुमार त्रिपाठी एसएसआई,मण्डुवाडीह, अजय कुमार दूबे एसआई मड़ौली, राम पूजन बिंद एसआई बीएलडब्ल्यू, पवन श्रीवास्वत, हेड कांस्टेब, लव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल, हरि प्रकाश सिंह हेड कांस्टेबल, हंसराज पाल हेड कांस्टेबल, मैनेजर सिंह कांस्टेबल मण्डुवाडीह को राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. राजीव गौतम द्वारा सम्मानित किया।
इस संस्था के माध्यम से गरीब बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और असहायों को अन्न, वस्त्र, कंबल, साड़ी आदि का वितरण किया जाता है। वहीं वृद्धों, कुष्ठ रोगियों को दवा, बेटियों की पढ़ाई और गरीब परिवारों के बेटियों की शादी के लिए भी सहयोग राशि दी जाती है।
इस अवसर पर राम नरेश, संजीव कुमार, काशीदीप प्रधान संपादक दीनदयाल सिंह, सिटी चीफ देवेन्द्र देवा, अरविन्द कुमार राय, आशुतोष प्रकाश, हिमांशु गौतम, अमरिश चन्द्रा, ज्योति केसरी क्राइम रिपोर्टर, मनीष श्रीवास्वत, गजराज गौतम, मुन्ना, सुजीत पटेल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य
जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...
-
आज सुदामा फाऊंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर चितईपुर कार्यालय पर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ फाऊंडेशन का स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य ...
-
आज दिनांक :12 फरवरी 2025, दिन : बुधवार,संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह का आयोजन एवम् पूजन प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी कंचनपुर में सुदामा ...
-
सुदामा फाउंडेशन परिवार द्वारा जरूरतमंद बच्चों को कॉपी किताब पेन पेंसिल कटर आदि का वितरण
No comments:
Post a Comment