वाराणसी। सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट कंचनपुर, चितईपुर, वाराणसी का वार्षिक समारोह समाज सेवा से जुड़े कर्म योगियों को श्री काशी अमृतधारा अलंकरण और सुदामा श्रम वीर सम्मान से सम्मानित किया गया। संस्था द्वारा जेल में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जेल अधीक्षक पवन कुमार त्रिवेदी को ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम सहित राष्ट्रीय प्रभारी डा. सुभाष चन्द्रा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दीनदयाल सिंह ने सम्मानित किया।
इस संस्था के माध्यम से गरीब बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और असहायों को अन्न, वस्त्र, कंबल, साड़ी आदि का वितरण किया जाता है। वहीं वृद्धों, कुष्ठ रोगियों को दवा, बेटियों की पढ़ाई और गरीब परिवारों के बेटियों की शादी के लिए भी सहयोग राशि दी जाती है।
No comments:
Post a Comment