Tuesday, 26 November 2024

जरूरतमंद बच्चों में पठन पाठन सामग्री वितरण बच्चे हुए खुश

 वाराणसी आज  दिनांक26-11-2024 संविधान दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम सभा कादीपुर में सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट कंचनपुर चितईपुर के तरफ से गरीब ज़रूरतमंद बच्चों के बीच में निशुल्क शिक्षा देने के लिए जरूरतमंद बच्चों को कॉपी किताब पेंसिल कट्टर रबड़ बिस्कुट टॉफी नमकीन वितरण किया गया संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव गौतम जी ने कहा कि आज हमारे समाज में ऐसे लोग पड़े हुए हैं जो अपने बच्चों को भरण पोषण शिक्षा दीक्षा पर ध्यान नहीं देते केवल अपने नशा में मग्न एव मस्त रहते हैं लेकिन आज समाज में शिक्षा से बड़ा नहीं कोई घर है अच्छी शिक्षा अच्छा समाज का अर्थ शिक्षा संविधान में बताया गया कि  शिक्षा ही सर्वोपरि है संविधान दिवस के अवसर पर डॉ पंचदेव जी श्री राजपति जी श्री दीनदयाल सिंह  श्री दीपक यादव आदि लोगो ने बच्चों के बीच में सभी बच्चों को जरूरतमंद चीजों को वितरण किया गया











No comments:

Post a Comment

Featured post

सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य

जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...