Monday, 21 August 2023

शानदार हुआ कजरी काव्य महोत्सव

 


     वाराणसी दिनांक-  20.08.2023 दिन रविवार 
सावन के इस पावन महीने में रिमझिम फुहारों के बीच  सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट ,वाराणसी, उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक - 20-08-2023 दिन रविवार सुबह 10.00बजे से दोपहर 1.00बजे तक  सुदामा फाउंडेशन कार्यालय के  सभागार में "कजरी काव्य महोत्सव" का आयोजन किया गया ।  बड़ी संख्या में वाराणसी और मिर्जापुर से आए गीतकार,रचनाकार एवं साहित्य प्रेमियों  से सुदामा फाउंडेशन कार्यालय सभागार सावनी बहार से झूमता रहा।संस्था के संस्थापक डॉ.उमानाथ की अध्यक्षता एवं इंजीनियर राम नरेश "नरेश" तथा डॉ. पंच देव के विशिष्ट आतिथ्य में वाराणसी के सुप्रसिद्ध गायक दीपक यादव ने कजरी गायन की शुरुआत की।मिर्जापुर से आए गीत भजन और लोकगीत के लिए अपनी पहचान बनाने वाले शक्ति  साइस्ता ने दिलो जान से कजरी गाकर पुरानी कजरी विधा और शायर बफ्फत को याद करा दिया।राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम ने सभी कलाकारों को,पत्रकारों को और समाज सेवियों को अंग वस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।राजेश मिश्रा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद, डी डी सिंह प्रधान संपादक काशीदीप न्यूज,आशीष मोदनवाल पत्रकार दी टू मिरर एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों सहित संस्था के सदस्यों की गरिमामई उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार इंजीनियर राम नरेश "नरेश" ने सभी का स्वागत करते हुए लोक संस्कृति को पुनर्जीवित करने का अनुरोध किया।गायक दीपक यादव के धन्यवाद ज्ञापन से कजरी काव्य महोत्सव का समापन हुआ।











Wednesday, 16 August 2023

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चितईपुर सुदामा फाऊंडेशन के आफिस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम

आज दिनांक 15-08-2023 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चितईपुर सुदामा फाऊंडेशन के आफिस पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम बहुत हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि डा० उमानाथ जी,लल्लन सिंह जी,सुदामा फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम जी ,काशीदीप न्यूज चैनल के संपादक डी डी सिंह जी ,मनीष चौहान, जिला अध्यक्ष दीपक यादव जी, विरेन्द्र कुमार आदि लोग उपस्थित होकर ध्वजारोहण के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से समपन्न किया गया।

सुदामा फाऊंडेशन चितईपुर वाराणसी

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम 







 

Featured post

सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य

जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...