खेल - कूद प्रेमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आगामी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों को दिनांक- 28.03.2023 दिन मंगलवार को स्थानीय 14 बच्चों को सुदामा फाउंडेशन द्वारा स्पोर्ट्स वियर वितरित किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम जहां खेल प्रतिस्पर्धा को और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया , वहीं अच्छे प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को अपनी संस्था से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सुदामा फाउंडेशन के संस्थापक डॉ.उमानाथ,अध्यक्ष राजीव गौतम,पूर्व प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय राजपति,देव फोंडेशन के निदेशक डॉ. पंच देव,राष्ट्रीय सलाहकार इंजीनियर राम नरेश "नरेश",खेल प्रभारी सुजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।
बाली बाल के खिलाड़ी अश्विनी पटेल,विरेंद्र पटेल,अभिषेक पटेल,आर्यन विश्वकर्मा,राजन,रितेश,अरविंद, अनिल ,दीपक, बाबू विश्वकर्मा,अरविंद, करन , रामू विश्वकर्मा सभी स्पोर्ट्स टी शर्ट और पैंट पाकर बहुत खुश नजर आए।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर संस्था के
राष्ट्रीय सलाहकार इंजीनियर राम नरेश "नरेश"ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सुदामा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम के सामाजिक दायित्व के लिए निरंतर बढ़ते कदम के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। 
