Tuesday, 28 March 2023

सुदामा फाउंडेशन द्वारा खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स वियर वितरित किया गया

खेल - कूद  प्रेमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आगामी प्रतियोगिताओं में  भाग लेने वाले प्रतिभागी खिलाड़ियों को दिनांक- 28.03.2023 दिन मंगलवार को स्थानीय 14 बच्चों को सुदामा फाउंडेशन द्वारा स्पोर्ट्स वियर वितरित किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम  जहां खेल  प्रतिस्पर्धा को और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया , वहीं अच्छे प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को अपनी संस्था से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सुदामा फाउंडेशन के संस्थापक डॉ.उमानाथ,अध्यक्ष राजीव गौतम,पूर्व प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय राजपति,देव फोंडेशन के निदेशक डॉ. पंच देव,राष्ट्रीय सलाहकार इंजीनियर राम नरेश "नरेश",खेल प्रभारी सुजीत कुमार आदि उपस्थित रहे।
बाली बाल के खिलाड़ी अश्विनी पटेल,विरेंद्र पटेल,अभिषेक पटेल,आर्यन विश्वकर्मा,राजन,रितेश,अरविंद, अनिल ,दीपक, बाबू विश्वकर्मा,अरविंद, करन , रामू विश्वकर्मा सभी स्पोर्ट्स टी शर्ट और पैंट पाकर बहुत खुश नजर आए।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर संस्था के

राष्ट्रीय सलाहकार इंजीनियर राम नरेश "नरेश"ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सुदामा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम के सामाजिक दायित्व के लिए निरंतर बढ़ते कदम के लिए बहुत - बहुत धन्यवाद  और आभार व्यक्त किया। 












 

Sunday, 12 March 2023

सुदामा फाउंडेशन परिवार की तरफ से एक गरीब महिला का ऑपरेशन कराया गया

सुदामा फाउंडेशन परिवार की तरफ से एक गरीब महिला श्रीमती पूनम देवी ( ग्राम प्रतापपुर ) ऑपरेशन कराया गया महिला के पास पैसे ना होने के कारण काफी दिनों से परेशान थी जिसकी वजह से चलने फिरने में भी बहुत दिक्कतें हो रही थी सुदामा फाउंडेशन के संरक्षक परम आदरणीय डॉ उमानाथ जी व माता सुदामा देवी के द्वारा कराया गया 



 

Sunday, 5 March 2023

सुदामा फाउंडेशन द्वारा पठन - पाठन सामग्री का वितरण

दिनांक 5 फरवरी 2023 दिन रविवार को राजकीय बाल गृह (बालक) रामनगर,वाराणसी के  जेल अधीक्षक श्री अशोक कुमार एवं उनके सहयोगियों की गरिमामयी  उपस्थिति में 51 मंद बुद्धि,अर्धविकलांग एवं असहाय बच्चों को सुदामा फाउंडेशन द्वारा पठन -पाठन सामग्री जिसमें कापी, साहित्यिक पुस्तकें ,पेंसिल,रबर, कटर और नमकीन पैकेट, बिस्कुट, चाकलेट,मंच इत्यादि  का वितरण किया गया।
सुदामा फाउंडेशन के इस प्रकार के सेवा से जहां बच्चों में खुशियां का ठिकाना नहीं रहा, वहीं संस्था के संस्थापक डॉ.उमानाथ जी के संवेदनशीलता पूर्ण आत्मीय व्यवहार से  वहां के सेवा कर्मियों में आंसू छलक पड़े।
 सुदामा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम  द्वारा इस तरह की अनूठी पहल बराबर की जाती रही है। क्रीणा का क्षेत्र हो,मुफ्त दवा हो,कंबल ,साल या राशन हो, सदैव सुदामा फाउंडेशन अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुआई में धूप, वर्षात या कड़ाके की  ठंड  क्यों न हो ,सभी टीम के सदस्य एक पैर खड़े रहते हैं। जेल अधीक्षक श्री अशोक कुमार ने इस सेवा भाव से सुदामा फाउंडेशन के प्रति हृदय से आभार प्रकट करते हुए अगले कार्यक्रम को और विस्तार से करने को कहा।
धन्यवाद ज्ञापन में  आए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए  सुदामा फाउंडेशन संस्था के राष्ट्रीय सलाहकार इंजीनियर राम नरेश "नरेश" ने सभी बच्चों को समाज के अच्छे कार्यों से प्रेरणा लेकर गैर सामाजिक कार्य न करने और नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए आग्रह किया।

इस कार्यक्रम में  काशीदीप के प्रधान संपादक डी डी सिंह ,डॉ. अमर नाथ, विशाल कुमार पटेल,दीपक यादव, सुजीत कुमार पटेल, हिमांशु गौतम  आदि उपस्थित रहे। 








 

Featured post

सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य

जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...