Friday, 17 February 2023
शिव भक्तो को पानी और शरबत का इंतजाम
Thursday, 16 February 2023
हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया सुदामा फाउंडेशन का 4स्थापना दिवस
Tuesday, 14 February 2023
Sunday, 12 February 2023
सुदामा फाउंडेशन का चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
वाराणसी, दिनांक-12.02.2023 दिन रविवार को केंद्रीय कार्यालय परिसर में सुदामा फाउंडेशन के डॉ. उमा नाथ संस्थापक एवं सुदामा देवी संरक्षक,राजीव गौतम राष्ट्रीय अध्यक्ष, इंजीनियर राम नरेश "नरेश" राष्ट्रीय सलाहकार, डॉ. पंच देव उपाध्यक्ष आदि द्वारा दीप प्रज्वलन कर इस चौथे स्थापना दिवस का शुभारंभ किया गया। प्रथम दौर के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कवि सम्मेलन और द्वितीय दौर में गीत- संगीत के आयोजन से सभागार में उपस्थित जन समूह ने खूब आनंद उठाया। कवि सम्मेलन में सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध,महेंद्र नाथ तिवारी अलंकार ,भुलक्कड़ बनारसी,राम नरेश "नरेश",इंद्रजीत तिवारी निर्भीक और गीत संगीत के कार्यक्रम में गायक पृथ्वीराज मिर्जापुरी,शक्ति साइस्ता तथा दीपक यदुवंशी ने अपनी गायकी से इस समारोह को नई पहचान मिली। हिंदी के गीत गजल और भोजपुरी के गांव गिराव की समस्याओं से रूबरू कराते हुए सोनभद्र से आए कवि श्याम सुंदर मधुर ने दर्शकों के बीच खूब वाहवाही लूटी।
सामाजिक दायित्व के अंतर्गत संस्था में उत्कृष्ट सेवाकार्य एवं सहयोगी बनकर प्रत्येक कार्यक्रम में सहभागिता निभाने वाले कर्मठ साथियों को स्मृति चिन्ह 2023 से सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्यत: अशोक कुमार बाल सुधार जेल अधीक्षक रामनगर, ओ पी सिंह एवं सुनील यादव सहायक कमांडेंट,ब्रजेश कुमार मिश्रा थाना प्रभारी चितईपुर, प्रदीप सिंह और राकेश सिंह इंस्पेक्टर बी ओ ,और बिनोद सिंह पुलिस विभाग लंका, राजपति पूर्व प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय,राम प्रसाद पटेल ,वरिष्ठ पत्रकार एवं आई ए जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.कैलाश सिंह विकास,काशी दीप के संपादक डी डी सिंह के साथ ही बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य ,पदाधिकारी और स्थानीय समाजसेवियों की उपस्थिति रही।
धन्यवाद ज्ञापन एवं अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सुदामा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम ने सबको खुले मन से हाथ खोल कर संस्था के निर्धारित सेवा कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आग्रह किया। सेवा और समर्पण भाव से जुड़ेंगे तभी सुदामा फाउंडेशन अपने उद्देश्य में सफल साबित होगा।
Featured post
सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य
जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...
-
आज सुदामा फाऊंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर चितईपुर कार्यालय पर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ फाऊंडेशन का स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य ...
-
आज दिनांक :12 फरवरी 2025, दिन : बुधवार,संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह का आयोजन एवम् पूजन प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी कंचनपुर में सुदामा ...
-
सुदामा फाउंडेशन परिवार द्वारा जरूरतमंद बच्चों को कॉपी किताब पेन पेंसिल कटर आदि का वितरण