Monday, 30 January 2023

एशिया के महाबली श्री मनोज चोपड़ा सबसे ताकतवर वर्ल्ड के 14वें स्थान पर काशी में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत

एशिया के महाबली श्री मनोज चोपड़ा सबसे ताकतवर वर्ल्ड के 14 वें स्थान पर काशी में प्रथम आगमन पर सुदामा फाउंडेशन व मानव रक्त फाउंडेशन व संपूर्ण जनहित विकास फाउंडेशन द्वारा स्वागत एशिया के महाबली श्री मनोज चोपड़ा जी का भव्य स्वागत किया गया

जिसमें सुदामा फाउंडेशन के संरक्षक डॉ उमा नाथ जी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गौतम अमरीश चंद्रा काशी दीप समाचार पत्र व काशी क्राइम न्यूज़ के संपादक श्री दीन दयाल सिंह व मानव रक्त फाउंडेशन के अध्यक्ष अबू हासिम संपूर्ण जनहित फाउंडेशन की अध्यक्ष शिवपाल शर्मा सतीश जीम के अध्यक्ष के एडवोकेट विजय मुख्य रूप से मानव रक्त फाउंडेशन के संरक्षक श्री एडवोकेट सुरेंद्र चरण जी ने कहा ऐसे महाबली हमारे देश की शान हैं और बनारस में हमारे युवाओं के लिए एक अच्छी मिसाल है जो स्वास्थ्य के प्रति अपना ख्याल रखें योगा करें 















 

No comments:

Post a Comment

Featured post

सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य

जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...