Thursday, 26 January 2023

जिला जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों का हुआ सम्मान

दिनांक 26.01.2023 दिन बृहस्पतिवार को अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर  जिला जेल अधीक्षक वाराणसी  ए .के. सक्सेना आई पी एस , बीरेंद्र कुमार त्रिवेदी - जेलर,                अरविन्दकुमार सिन्हा - डिप्टी जेलर
 जय शंकर यादव - डिप्टी जेलर
श्रीमती विमलेश - डिप्टी जेलर,श्रीमती मीना कन्नौजिया - डिप्टी जेलर,श्रीमती रतन प्रिया - डिप्टी जेलर, डॉ. हरिवंश कुमार  एवं
डॉ. देवाशीष रंजन को सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट वाराणसी द्वारा प्रशस्ति पत्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
कवि इं .राम नरेश "नरेश" ने देशभक्ति और बसंत ऋतु आगमन पर संगीतमय काव्यपाठ कर जेल अधीक्षक कार्यालय  एवं सुदामा फाउंडेशन के पदाधिकारियों से खूब तालियां बटोरी।
जेल अधीक्षक श्री ए के सक्सेना ने सुदामा फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे इस अतुलनीय  सामाजिक सेवाओं की सराहना करते हुए  अन्य संस्थाओं एवं जन - जन के लिए अनुकरणीय बताया । साहित्य सेवा के  माध्यम से भी आज की भावी पीढ़ी और अपने मार्ग से भटक रहे युवा वर्ग को जागृत करने के साथ- साथ सड़क दुर्घटनाओं  में होते वृद्धि दर को भी कैसे कम किया जाय, स्कूल  और कालेजों में नियमित  प्रशिक्षण दिया जाए।
सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम  ने जिला जेल अधीक्षक के मार्ग दर्शन  और अमूल्य सुझावों को मूर्त रूप देने का आश्वासन देने के साथ  ही उनके  प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए  सभी  का विनम्र भाव से आभार प्रकट किया।

इस कार्यक्रम में सुदामा फाउंडेशन के  इंजी. राम नरेश "नरेश",डॉ. पंचदेव ,राजपति पूर्व प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय,राम लखन प्रसाद,श्री राजा,सुजीत पटेल, राजीव गौतम उपस्थित रहे । 







 

No comments:

Post a Comment

Featured post

सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य

जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...