
सामाजिक एवं मावनीय सेवा कार्यों के लिए प्रसिद्ध सुदामा फाउंडेशन (ट्रस्ट) द्वारा पूर्व वर्षों की भाँति दिनांक 27.11.2022 को धनेता पाहो, मिर्जापुर में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा स्वरूप जाड़े के मौसम में ठंड से बचाव के लिए कंबल तथा गर्म कपड़ों का वितरण किया गया। सुदामा फाउंडेशन (ट्रस्ट) द्वारा किए गए इस नेक कार्य से सभी सहायता प्राप्त जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर खुशी की मुस्कान थी, उन्होंने सुदामा फाउंडेशन (ट्रस्ट) को भविष्य में नई ऊँचाइयाँ छूने के लिए शुभकामानाएं एवं आशीर्वाद दिया। इस महत्वूपूर्ण कार्यक्रम में सुदामा फाउंडेशन (ट्रस्ट) के राजीव गौतम (राष्ट्रीय अध्यक्ष), दीपक यादव, रमेश कुमार, शक्ति, नवनीत कुमार श्रीवास्तव इत्यादि सदस्य एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
