Sunday, 30 October 2022

आरोग्य हेल्थ केयर एंड पैथोलॉजी सेंटर

"सुदामा फाउंडेशन " जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गौतम जी जिनके द्वारा संस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जाता रहा है । जिसमे अनेकों क्षेत्रों में सेवा द्वारा जन कल्याण कार्य किया गया है, उसी कड़ी में एक और सेवा  कार्य का संचालन जोड़ा गया है, जिसका नाम : "आरोग्य हेल्थ केयर एंड पैथोलॉजी सेंटर "रखा गया है,जिसका भव्य उद्घाटन दिनांक 30 अक्टूबर 2022, दिन: रविवार , स्थान :जी टी रोड, कटका पड़ाव चौराहा, भदोही है ,  बनारस में जो एक सेवा भाव की धार्मिक नगरी है, यहां से दूर भदोही में इसके संचालन के पीछे राजीव जी की मंशा यह है की गांव और राज्य देश की हर उस सीमा में सुदामा फाउंडेशन संस्था पहुंच सके जहां जरूरत हो । आज के सेहत की नीव ही भविष्य के स्वस्थ समाज का निमार्ण करती है।


ज्योती केशरी। 




 

Featured post

सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य

जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...