दिनांक 19.02.2022चितईपुर, वाराणसी,(उत्तर प्रदेश)अपने पूर्व निर्धारित लक्ष्य और बंदी सुधार सेवा के लिए सामाजिक दायित्व निर्वहन के कृत संकल्प सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा आज जिला जेल वाराणसी में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गौतम एवं जेल सुपरिटेंडेंट आदरणीय श्री ए के सक्सेना जी के उपस्थिति में जेल के लाइब्रेरी में दान की गई पुस्तकें विद्या दान स्वरूप संग्रहित की गईं। जिला जेल अधीक्षक श्री ए के सक्सेना जी ने सुदामा फाउंडेशन से यह पुस्तकें अपने लाइब्रेरी में आने से आभार प्रकट करते हुए कहा कि, सभी विषयों में प्राप्त यह पुस्तकें बंदियों को ज्ञान प्रसार से सुधार तक की दिशा तो सुनिश्चित करेंगी ही,साथ ही साथ मानसिक विकास से आपसी भाई चारा भी बढ़ाएंगी। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतमव राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दीन दयाल सिंह, पूर्वांचल अध्यक्ष राजा जी, जिलाध्यक्ष दीपक यादव और अमरीश चंद्रा आदि लोग उपस्थित थे।जेल अधीक्षक श्री ए के सक्सेना जी ने धन्यवाद देते हुए कहा कि, सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा किए गए ऐसे सेवा और समर्पण भाव के कार्यक्रमों की आज के परिवेश में समाज को बहुत जरूरत है।प्रोत्साहन स्वरूप संस्था को प्रशस्ति पत्र देने के साथ सहयोग भी देने का आश्वासन दिया गया।।
जिला जेल वाराणसी में सुदामा फाउंडेशन परिवार के तरफ से ने संस्था को बधाई दी और प्रशस्ति पत्र देने का वादा किया*