Wednesday, 26 January 2022

सुदामा फाउंडेशन ने शहीदों को किया नमन


आज सुदामा फाउंडेशन कार्यालय परिसर में  कोरोना नियमों का अनुपालन करते हुए  सादगी और सामान्य तरीके से मो.मिर्जा रिजवान बेग , थाना प्रभारी चितईपुर के मुख्य आतिथ्य में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया

ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित गणमान्य नागरिकों,संस्था के पदाधिकारियों तथा सदस्यों को संबोधन में थाना प्रभारी चितईपुर वाराणसी ने कहा  कि आम जन मानस को न्याय देना ,उनको शोषण से बचाना और उनके  मन से भय निकालना ही  समाज के प्रति सच्ची  जिम्मेदारी और देश के प्रति समर्पण है।मुख्य अतिथि मो.मिर्जा रिजवान बेग ने डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर  माल्यार्पण करके उनको नमन किया।संस्था के चेयरमैन एवं राष्ट्रीय सलाहकार इंजीनियर राम नरेश नरेश ने कविता के माध्यम से शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्र प्रेम की रस धारा से सबको अभिचिंतित कर दिया। इस कार्यक्रम में  संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गौतम जी ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन करते हुए राष्ट्र धर्म को सर्वोपरि बताया।    विशिष्ट अतिथि डॉ.उमानाथ सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भारत माता के शहीद सपूतों के सम्मान में भारत माता की जय,वंदेमातरम का नारा लगाकर भारत की एकता और अखंडता को और मजबूत करने को ललकारा। श्री डी डी सिंह,प्रधान संपादक काशी दीप, मनीष श्रीवास्तव, राम लखन प्रसाद, आशीष मोदनवाल, श्री रणजीत सिंह पटेल, श्री कमल जायसवाल,दीपक यादव, संतोष पटेल, निर्भय प्रताप प्रजापति, विशेष रूप से उपस्थित रहे।
स्वल्पाहार के बाद श्री राजीव गौतम ने इस पर्व को सफल बनाने के लिए आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।







 

No comments:

Post a Comment

Featured post

सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य

जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...