आर्थिक कमजोरी के जड़ तक जाना होगा : रीबू श्रीवास्तव
सुदामा फाउंडेशन द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों को पूर्व मंत्री को कराया अवगत वाराणसी। सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट कार्यालय चितईपुर, वाराणसी में रविवार को आगामी सत्र के लिए समाज सेवा कार्यों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती रीबू श्रीवास्तव (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) को स्वागत सुमन और पुष्प गुच्छ अर्पित करने के उपरांत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम द्वारा सामाजिक क्षेत्र में साल भर किए गए कार्यों को क्रमवार पौधारोपण से लेकर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था, बेटियों की शादी, जाड़े में कंबल वितरण, वृद्धाओं के लिए साड़ी, असहाय वृद्ध जनों को मुफ्त दवाई आदि की जानकारी मुख्य अतिथि को दी गई। सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट परिवार में आकर पूर्व मंत्री ने अपने को बहुत ही भाग्यशाली कहा। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी का उद्देश्य जन समस्या का निवारण तो है ही लेकिन सामाजिक सरोकार में समाज सेवा एवं समर्पण सबसे सर्वोपरि है। संस्था से जुड़ने की बात और सहयोग की बात करते हुए कहा कि चोर चोरी क्यों करता है? गरीबी क्यों बढ़ रही है? हमें आर्थिक कमजोरी के जड़ तक जाना होगा।
संस्था के संरक्षक डॉ. उमानाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम, उपाध्यक्ष डॉ. पंचदेव, राष्ट्रीय महासचिव राजेश मिश्रा, चेयरमैन इंजी. राम नरेश, राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. सुभाष चंद्रा द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
संस्था के सदस्यों को पहचान पत्र भी मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा वितरित किया गया। इस अवसर पर संस्था पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें दीन दयाल सिंह प्रधान संपादक 'काशीदीप', ओम प्रकाश सिंह यादव, गजराज गौतम, सुमित कुमार पटेल, गायक दीपक यादव, राम लखन प्रसाद, सुजित कुमार पटेल, अनुराग बर्मन, मनीष श्रीवास्तव, ओमप्रकाश सिंह यादव, आशीष मोदनवाल, देवेन्द्र श्रीवास्तव, रामलखन प्रसाद, अमन मिश्रा, अरविन्द्र राय, रामबाबू केशरी, सुरेश यादव, चन्द्रशेखर सिंह, हिमांशु गौतम, रूद्राक्ष आर्या आदि प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सुदामा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम ने मुख्य अतिथि श्रीमती रीबू श्रीवास्तव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था में आप जैसे महान व्यक्तित्व के मार्गदर्शन से निश्चित ही हम नए आयाम की ओर बढ़ेंगे। संचालन राजेश मिश्रा एवं धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियर राम नरेश 'नरेश' ने किया।