Sunday, 30 May 2021

सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गौतम के नेतृत्व में गरीब बेटी का विहाह संपन्न।।

जहां अपने घर में ही कटुता और वैमनस्यता के चलते अपने सगे संबंधियों के बेटियों की शादी में अपने शरीक तक नहीं हो पा रहै हैं, वहीं सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गौतम द्वारा एक गरीब बेटी का कन्या दान करते देखकर क्षेत्र में इस सेवा भाव के सराहनीय कार्य को अद्भुत बताया गया। 



     दिनांक 29.05.2021 को ग्राम - नरसड़ा पोस्ट - जक्खिनी एवं जिला- वाराणसी (उत्तर प्रदेश) निवासी बेटी प्रियंका सुपुत्री श्री राम जी व माता श्रीमती बादामा देवी का विवाह पड़ोस के ही सजातीय लड़के के साथ हुआ।

शादी का पूरा खर्च व व्याहारिक सामान्य विदाई का लेन देन की जिम्मेदारी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजीव गौतम जी ने निभाई ।

एक परिवार जैसे और एक पिता तुल्य जिम्मेदारी निभाकर समाज में एक मिशाल पेश करके सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति सेवा एवं समर्पण की यह भावना समाज के लिए प्रेरणात्मक संदेश है।

यह सादे शादी समारोह अपने परिवार और संबंधियों के साथ उनके रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। 

    बेटी की विदाई में श्री राजीव गौतम जी के आंखों में आंसू छलकता देख प्रियंका के माता - पिता और परिवार जन अश्रुपूरित नेत्रों से सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट व राजीव गौतम जी के प्रति आभार प्रकट किया।

श्री राजीव गौतम जी के साथ सुदामा फाउंडेशन की संस्थापिका श्रीमती सुदामा देवी,संस्था के कुछ पदाधिकारी और हाथी बाजार, सेवापुरी,वाराणसी के सुनील भाई, उमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

इस तरह की शादी देखकर समीप के अन्य गण मान्य नागरिकों व रहवासियों ने भूरि भूरि प्रसंशा की तथा भविष्य में इस तरह के सेवा कार्यों में स्वयं को भी जोड़ने की अपील की।

हम सब ऐसे कार्यों के लिए सतत आगे रहकर सहयोग करते हुए सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के नाम को और आगे बढ़ाएं।


सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट

चितईपुर ,वाराणसी

Sunday, 23 May 2021

सुदामा फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष (दिल्ली) मोहतरमा रानी अख्तर जी सराहनीय कार्य किया गया....

सुदामा फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष (दिल्ली) मोहतरमा रानी अख्तर जी सराहनीय कार्य किया  लॉकडाउन मैं ईद के मौके पर असहाय व जरूरतमंद बच्चों, बुजुर्गों को कपड़े वह मिठाइयां व सेवई की सामग्री  वितरित की




 

Monday, 3 May 2021

जल्द आ रहा है सुदामा टाइम्स......


 

सुदामा टाइम्स

*************

सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट अपनी सामाजिक गतिविधियों में उत्कृष्टता के साथ आगामी दिनों में "एक कदम पत्रकारिता की ओर" के लिए निष्पक्ष समाचारों की दुनिया में भी श्रेष्ठता के साथ प्रवेश करने जा रहा है।

इस कड़ी में देश के वरिष्ठ नागरिकों, शिक्षाविदों, अर्थशास्त्रियों , पर्यावरण विशेषज्ञों, मौसम वैज्ञानिकों, डाक्टरों, राजनीतिज्ञों, गीतकारों, रचनाकार, कथाकार, गजल, काव्य , मनोरंजन कर्मी, रंग एवं नाटक कर्मी , छायाकार, पत्रकार , कार्टूनिस्ट तथा सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों को भी वृहद संख्या में जोड़ने की योजना है।मीडिया के साथ - साथ क्षेत्र वार विज्ञापन प्रभारी भी होंगे।

प्रथम संस्करण में सहयोगी विशेषज्ञों,वरिष्ठ पत्रकारों, शिक्षाविदों और साहित्यकारों के शुभकामना संदेश के साथ प्रधान संपादक और पूरी टीम का परिचय, विज्ञापन के आंशिक प्रकाशन और सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के लिए किए गए सहयोग का विवरण होगा और प्रथम पृष्ठ पर "संपादकीय " अपने आप में विशेष होगा।

अब आप किस विधा के ज्ञानी व विशेषज्ञ हैं,किस तरह की सेवा भाव से जुड़कर सुदामा टाइम्स के साथ अपनी अनुपम और अवैतनिक सेवाएं प्रदान कर सकते हैं , बेझिझक हमें लिखें, जिससे प्रस्तावित नामों को अंतिम रूप दिया जा सके।

यह हमारा सविनय निवेदन है कि आंचलिक,प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों को जोड़ कर इस पत्रिका का सुंदर कलेवर तैयार करने के लिए समय समय पर परामर्श संपादक व विधिक सलाहकारों की सहायता से संपादक मंडल के सुझावों के आधार पर नए कार्यक्रमों और विषयों को सम्मिलित करने पर विचार किया जाएगा।

अब आप सभी मित्रों से विनम्र निवेदन है कि अति शीघ्र अपने जुड़ने की सूचना सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के कार्यालय चितईपुर में 15 मई ,2021 तक अवश्य देने की कृपा करें।

राजीव गौतम

राष्ट्रीय अध्यक्ष

सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट

चितईपुर वाराणसी

मोबाइल न. 9415388439

Featured post

सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य

जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...