Thursday, 11 March 2021

सुदामा फाउंडेशन का सराहनीय सेवा कार्य


महा शिव रात्रि के पावन पर्व पर सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा चितईपुर चौराहे पर  शिव भक्तों और पंच क्रोशी भक्त भाव में लीन श्रद्धालुओं को नि:शुल्क शरबत ,दूध ,चाय ,पानी और दवा की व्यवस्था की गई।

  इस सेवा कार्य में मेरे साथ संस्था के माननीय श्री राम नरेश नरेश जी,श्री दीन दयाल सिंह जी,श्री देवेन्द्र श्रीवास्तव देवा जी,श्री सुभाष शर्मा जी , डॉ.राम कुमार जी,श्री ओम प्रकाश सिंह  यादव जी, श्री संजीव कुमार जी ,श्री विजय प्रजापति जी,श्री अरविंद कुमार राय जी,हिमांशु गौतम जी,श्री अमरीश चंद्रा जी,श्री रजत सिंह जी,श्री रुद्राक्ष राय जी तथा काशी दीप न्यूज और सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट के पदाधिकारी अपनी सहभागिता व सहयोग के साथ उपस्थित होकर जनमानस के हृदय में सुदामा फाउंडेशन का और सम्मान बढ़ा दिए।

इस सहयोग के लिए सुदामा फाउंडेशन आप सभी का आभार प्रकट करता है और भविष्य में भी आपकी सेवा भाव की अपेक्षा करता है।

सादर नमस्कार एवं धन्यवाद

राजीव गौतम

राष्ट्रीय अध्यक्ष

सुदामा फाउंडेशन ट्रस्ट

वाराणसी











No comments:

Post a Comment

Featured post

सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य

जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...