Sunday, 10 January 2021

आदरणीय इनकम टैक्स कमिश्नर मुसाफिर सर का भव्य स्वागत

आज दिनांक 09.01.2021 दिन शनिवार को सुदामा फाउंडेशन कार्यालय में " मानवता और समानता में बाबा साहब और बुद्ध की भूमिका " विषयक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि  बुद्ध मित्र श्री मुसाफिर राम एसिस्टेंट इनकम टैक्स कमिश्नर के साथ। श्री राजीव गौतम राष्ट्रीय अध्यक्ष सुदामा फाउंडेशन तथा संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  डॉ पंचदेव जी,चेयरमैन व सलाहकार श्री राम नरेश चेयरमैन राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री दीन दयाल सिंह  जी अन्य वरिष्ठ अधिकारी।



No comments:

Post a Comment

Featured post

सुदामा फाउंडेशन परिवार का उद्देश्य

जब तक एक-एक हाथ नहीं बढ़ेगा, तब तक समाज में बदलाव लाना मुश्किल है। सुदामा फाउंडेशन, उसी बदलाव की लहर का हिस्सा बनने का संकल्प ले चुका है। हम...